यदि मुझे ललिता सहस्रनाम का जप करना नहीं आता है, तो भी क्या मैं यज्ञ कर सकता/सकती हूँ?

यदि मुझे ललिता सहस्रनाम का जप करना नहीं आता है, तो भी क्या मैं यज्ञ कर सकता/सकती हूँ?

यदि आपके मन में यह प्रश्न है कि क्या आप ललिता सहस्रनाम साधना में सम्मिलित हो सकते हैं, यदि आपको माँ के हजार नाम याद नहीं हैं, तो इस प्रश्न का उत्तर आपको इस ब्लॉग में मिलेगा।


‘’कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।’’

यह पारंपरिक भजन भक्ति का वास्तविक अर्थ बताता है। यदि आप अपने आराध्य को सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा के साथ पुकारते हैं, तो निश्चित ही वह अपने भक्त पर प्रेम लुटाने के लिए चले आते हैं। यहाँ बात भले ही संत मीराबाई और भगवान श्री कृष्ण की हो रही हो, लेकिन किसी भी देवी-देवता का सिर्फ श्रद्धापूर्वक स्मरण करके आप स्वयं को उनके समीप पा सकते हैं।

प्रेमभाव के साथ करें माँ की आराधना

क्या एक माँ अपने बच्चे की बड़बड़ाहट और रोने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती? बच्चा यह नहीं जानता कि अपनी माँ को कैसे पुकारना है, फिर भी माँ उसकी बात समझती है और प्रेमपूर्वक उत्तर देती है। यही बात ललिता सहस्रनाम पर भी लागू होती है।
तो क्या जप और यज्ञ करने के लिए माँ ललिता के सहस्र नाम सीखना आवश्यक है?  उत्तर है—नहीं। इस साधना के लिए केवल भक्ति और श्रद्धा ही आवश्यक हैं।

मन में करें माँ के स्वरूप की कल्पना

यदि आप देवी माँ के सहस्र नामों को नहीं जानते, तब भी जप और यज्ञ करते समय माँ ललिता के सुंदर और दिव्य रूप की कल्पना करें। कल्पना कीजिए कि वे आपके सामने सबसे महिमामय रूप में विराजमान हैं। इसके माध्यम से आप उन्हें अपने निकट अनुभव करते हैं और आपका संबंध और गहरा हो जाता है।

आप ऐप में देवी मेडिटेशन भी देख सकते हैं (जो ललिता सहस्रनाम साधना का एक हिस्सा है)। इसमें ओम स्वामी जी ललिता सहस्रनाम के प्रारंभिक श्लोकों की व्याख्या करते हैं, जो माँ ललिता के दिव्य स्वरूप की कल्पना करने में सहायक है।

सनातन धर्म में कहा गया है कि ईश्वर केवल हमारे भक्ति भाव को देखते हैं। और वास्तव में, भक्ति ही एकमात्र भेंट है जो हम इस सृष्टि को संजोने वाली परम ऊर्जा को अर्पित कर सकते हैं। जैसे-जैसे आप माँ ललिता के सुंदर नामों के साथ समय बिताते हैं, आप स्वाभाविक रूप से भविष्य में सहस्रनाम और उसके अर्थ को सीखने की इच्छा अनुभव कर सकते हैं।

फिलहाल, आप पूर्ण समर्पण और निर्भीक होकर ललिता सहस्रनाम साधना (26 सितम्बर 2025 – 15 नवम्बर 2025) में भाग ले सकते हैं और देवी माँ की दिव्य कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यदि पूर्ण साधना करना संभव न हो, तो कोई समस्या नहीं। आप ललिता पंचमी पर ललिता सहस्रनाम स्तोत्रम् का जप कर सकते हैं या उसका श्रवण कर सकते हैं।

आज ही साधना ऐप पर साइन अप करें!

Written by: Team Sadhana App
हमारा मूल उद्देश्य सनातन धर्म के गहन ज्ञान और अनुपम सौंदर्य को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना है। हमें सनातनी होने पर गर्व है, और इसकी शिक्षाओं तथा परंपराओं का प्रचार-प्रसार करना ही हमारी साधना है। हमारा प्रयास है कि वैदिक धर्म और शास्त्रों की गूढ़ शिक्षाएँ आमजन तक सरल, सहज और रोचक ढंग से प्रस्तुत की जाएँ, ताकि अधिकाधिक लोग इससे लाभान्वित होकर अपने जीवन में सनातन धर्म के मूल्यों को आत्मसात कर सकें।
Back to blog

Comments

No comments yet. Be the first to share your thoughts.

Leave a comment

ललिता सहस्रनाम साधना करें

ललिता सहस्रनाम साधना करें

दिनाँक-26 सितम्बर 2025 – 15 नवम्बर 2025
अवधि: 51-दिन

Start Now! →

सिद्धों का प्रामाणिक ज्ञान

अब हिमालयी सिद्ध ओम स्वामी के द्वारा आपके लिए सुलभ किया गया